भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने विवादित बयान दिया है. पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने फिल्म ‘काली’ और ‘आश्रम’ के निर्देशकों का सिर कलम करने वालों को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.
पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने कहा कि यह हिंदू धर्म पर हमला है जब फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मैं भारतवर्ष में घोषणा करता हूं कि अगर कोई ऐसी फिल्मों के निर्माताओं का सिर कलम करता है, तो मैं उसे 20 लाख रुपये और आश्रम की पूरी संपत्ति दूंगा. यह हिंदू धर्म को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है. जब तक ऐसे निर्देशकों के सिर नहीं काट दिए जाते, ये राक्षस विश्वास नहीं करेंगे.
शिकायत दर्ज कराने की बात पर महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने कहा कि हर जगह कानूनी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कानून कहां पूरी ताकत से काम कर रहा है. कानून पूरी ताकत से काम करे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
बता दें कि डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है और उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है. जिससे हिंदुओं में भारी आक्रोश है. देश भर में इसका विरोध हो रहा है.