कृष्णा दास महंत
कोरबा, 4 दिसंबर। कोरबा जिले के स्वयंसेवी संस्था एकल अभियान अंचल कोरबा के समाजसेवी कार्यकर्ताओं को दिनांक 3 दिसंबर को एकल कार्यालय में संगठन द्वारा भेजवाया गया कुकर अंचल समिति के माध्यम से वितरण किया गया।

इस अवसर पर अंचल समिति अध्यक्षा उत्तराकुंभकार , उपाध्यक्ष सुभद्रायादव, कार्यालय प्रभारी कनकलता जयसवाल एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के धर्मपत्नी संगीता दुबे ,हरेराम शर्मा, अंचल कोषाध्यक्ष, एकल अभियान के कार्यकर्ता अंचल अभियान प्रमुख किताब सिंह पैकरा, कार्यालय प्रमुख वेदप्रसाद यादव, चंद्र शेखर महंत(अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख) बिसाहुसिह कंवर, (अंचल गतिविधि प्रमुख) रामसिह निर्मलकर(अंचल व्यास प्रमुख) संच प्रमुखगण बलरामप्रसाद यादव,प्रमोदकुमार,रूपलाल, जगत सिह, सत्यनारायण, रामसिह, घासीराम, सोनु, रामेश्वर सिह, हिम्मत, चंद्रा कुमार राठिया , कार्यालय सहायक उपस्थित थे।