
कोरबा/कटघोरा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ थी कि कटघोरा , जटगा और पसान के रास्ते बड़ी मात्रा में गाँजा की तस्करी की जा सकती है वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ अतः आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना सर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थी कीर्तन राठौर सर के दिशा निर्देश पर , अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री रामगोपाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में थाना प्राभारी पसान नवीन देवांगन और थाना प्रभारी कटघोरा अविनाश सिंह एवं चौकी जटगा प्रभारी अफसर खान के संयक्त टीम द्वारा MCP लगाकर सघन चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान थाना पसान के MCP में एक बुलेरो वाहन को चेकिंग हेतु रोकी गयी और पूछताछ की जा रही थी इसमे 02 लोग बैठे थे पूछताछ के दौरान बुलेरो का ड्राइवर गाड़ी को चालू करके भागने लगा तत्काल ही थाना स्टाफ द्वारा पीछा करके उक्त वाहन को रोके तब तक उसमें बैठा हुआ एक आरोपी वाहन से कूदकर जंगल की ओर फरार हो गया । पुनः उक्त गाड़ी की सघन जांच की ही जा रही थी कि जटगा की ओर से एक स्कार्पियो वाहन आयी और यू टर्न लेते हुए वापस पसान से जटगा की ओर बहुत ही तेज गति से भागने लगी जिस पर थाना प्रभारी पसान द्वारा तत्काल ही चौकी जटगा को सूचित किया गया और अपने स्टाफ को वही पर छोड़कर स्कार्पियों का पीछा करते हुए आगे बढ़ा । इस पर चौकी जटगा प्रभारी द्वारा हरकत में आते हुए सदल MCP के माध्यम से चेकिंग कर रहे थे कि स्कार्पियो बहाँ आयी जिसे रोकने पर तेजी से बैरिकेड्स को तोड़कर भागने लगी किन्तु पुलिस पार्टी पूरी तैयारी मे थी पुलिस पार्टी आगे रोड को दो वाहनो के माध्यम से ब्लाक कर के रखी