पत्थलगांव:- कोरोना फिर बेकाबू, पत्थलगांव में बढ़ा केस,आज मिले 158 पॉजिटिव नहीं थम रही रफ्तार,कोरोना फिर बेकाबू, पत्थलगांव में बढ़ा केस,आज मिले 158 पॉजिटिव नहीं थम रही रफ्तार,
हरितछत्तीसगढ़ पत्थलगांव।।पत्थलगांव के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. आज मंगलवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए, कल तक पत्थलगांव क्षेत्र में होम आईशुलेसन में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या 601 है जो आज मीले नए 158 पॉजिटिव के सामने आने के बाद और बढ़ जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले में आज कोरोना पॉजिटिव कुल मरीज 390 की पुष्टि हुई है वही 302 मरीज स्वस्थ हुवे है साथ ही 3 लोगो की मृत्यु की खबर है।विदित हो कि जशपुर जिले में पत्थलगांव क्षेत्र कोरोना वैश्विक महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र बन गया हैं।