मुंबई, 03 जनवरी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना वायरस (कोविड-19) की बूस्टर डोज की लागत को कम करने के लिए सोमवार को मांग करते हुए कहा कि बूस्टर डोज का दाम बहुत अधिक है, इसलिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काे विचार करना चाहिए कि कैसे इस डोज की कीमत कम की जा सकती है।
श्री टोपे बच्चों के लिए टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हम 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए बात हुयी थी, तब हमने उनसे 12 से 15 वर्ष के बीच के बच्चों को भी टीका लगाने की शुरुआत करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए बच्चों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बच्चों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है और अब टीकाकरण का इंतजार कर रहे हैं। हमने केन्द्र सरकार से 40 लाख कोविशील्ड और 50 लाख को-वैक्सीन टीके की मांग की है।
श्री मांडविया ने कहा कि दवा की कोई कमी नहीं है और 13 कंपनियों को देश में एंटी ड्रग बनाने की अनुमति दी गयी है।
महाराष्ट्र में बच्चों के टीकाकरण के लिए कुल 750 टीकाकरण केन्द्र बनाये हैं। नासिक में दंत अस्पताल में रविवार को 17 छात्रों को कोरोना से ग्रस्त पाया गया।
america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur booster dose Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron PM Narendra modi Police price Raigarh reduced should Supreme Court Tope