राजनांदगांव : कोरोना की केस बढ़ते ही जा रहे हैं पिछले एक पखवाड़े में कोरोना संक्रमित की संख्या 75 हो गई है राजनांदगांव से अलग हुए एमएमसी के जिला मुख्यालय मोहला के प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में 14 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई है
इधर मेडिकल अफसरों ने सोमवार को तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल भी किया है गौरतलब है कि पहले 7 छात्राएं संक्रमित हुई कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में 7 छात्राएं पुनः संक्रमित पाई गई मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी बनेगी बाधा पेनड्री में करीब 400 करोड़ की लागत से बने 600 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 6 सालों से स्टाफ की लगातार कमी बनी हुई है यहां करीब 130 स्टाफ नर्स की भर्ती करने की स्वीकृति है जिसके मुकाबले 75 नर्सेज के भरोसे अस्पताल संचालित है एक नर्स के भरोसे 50 से 70 मरीज होते इसके अलावा आईसीयू में एक नर्स भरोसे कई मरीजों की देखभाल होती है नर्सों को अवकाश नहीं मिल पाता नर्सिंग एसोसिएशन ने पहले भी यहां स्टाफ नर्सेज रिक्त पदों पर भर्ती करने प्रदर्शन किया था स्टाफ की कमी से यहां इलाज इलाज प्रभावित हो सकता है