रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना थमाने का नाम नहीं ले रहा है प्रदेश में तीसरी लहर अपने चरम सीमा पर है तो वहीं राजधानी रायपुर में दिन में दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश में 4914 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 23 मरीज की मौत हुई है। वहीं 5711 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वही राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं राजधानी में 1156 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 911 मरीज सामने आएं है।
इसी तरह राजनांदगांव से 225, बालोद से 68, बेमेतरा से 111, कबीरधाम से 78, धमतरी से 183, बलौदा बाजार से 66, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 320, रायगढ़ से 192, कोरबा से 111, जांजगीर चापा से 91, मुंगेली से 86, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 56, सरगुजा से 140, कोरिया से 99, सूरजपुर से 91, बलरामपुर से 94, जशपुर से 127, बस्तर से 127, कोंडागाँव 85, दंतेवाड़ा से 39, सुकमा से 61, कांकेर से 142, नारायणपुर से 40 बीजापुर से 102 मरीजों की पहचान हुई है।