
बीजापुर पत्थलगांव पत्थलगाव में कोरोना कि बीमारी लिमिट पार कर रही है पर भी यहां के लोग अभी तक इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है आज भी कोरिना जाच कराने पत्थलगाव हॉस्पिटल में लाइन लगी हुई है आज की खबर आ रही है।ताजा मामला कांसाबेल का है।कांसाबेल की रहने वाली रिटायर्ड महिला शिक्षिका की कोरोना से मौत हो गई कांसाबेल बीएमओ ने बताया कि मृतिका की उम्र 64 वर्ष है ।उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी ।उसे होम आएशोलेशन से covid सेंटर जशपुर रेफर किया जा रहा था लेकिन घर से कुछ देर आगे जाते ही उसकी मौत हो गयी।
बीएमओ ने बताया कि उन्हें शुरू से तकलीफ थी इसलिए उन्हें पहले ही कोविड अस्पताल रेफर होने की सलाह दी गयी थी लेकिन वह डॉक्टरों की सलाह न मानकर होम आएशोलेशन में ही रहना चाह रही थी।
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और जैसे ही उसे जशपुर ले जाया जाने लगा कांसाबेल में ही उसकी मौत हो गयो