नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच रिकवरी दर बढ़कर 98 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।
देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके आज शाम तक 96 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेने की संभावना है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 65 लाख 86 हजार 92 कोविड टीके लगाए गए। देश में कुल टीकाकरण 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 हो गया है। आज शाम तक इसके 96 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 85 हजार 920 हो गया है। इसी दौरान 26,579 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 20 हजार 057 हो गयी है। सक्रिय मामले 12,447 घटकर दो लाख 14 हजार 900 रह गये हैं। वहीं 181 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,50,963 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.04 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.63 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 9,664 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 1,02,012 रह गयी है। वहीं 16,576 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,73,442 हो गयी है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 84 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,342 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 35,710 रह गये हैं जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,578 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 3,033 बढ़कर 64,04,320 रह गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 15,992 रह गये हैं तथा 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,796 हो गयी है। राज्य में अभी तक 26,27,780 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 14,381 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 92,822 हो गयी है जबकि सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 363 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 248 घटने से इनकी कुल संख्या 9,935 हो गयी है। राज्य में 10 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,895 हो गया है। राज्य में अब तक 29,33,570 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में 686 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 7,258 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,36,048 हो गयी है, जबकि इस महामारी से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14256 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 7649 पर ही बने रहे हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18914 हो गयी है तथा अब तक 15,50,380 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4196 रह गये हैं जबकि यहां दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3932 हो गया है। वहीं 6,59,942 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय बढ़कर 369 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,13,760 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 25089 पर ही बनी रही।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नौ सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या अब 196 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,788 हो गयी है। इस दौरान कोई मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13,570 पर स्थिर है।
पंजाब में सक्रिय मामले पांच बढ़कर 239 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,85,134 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16531 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले तीन बढ़कर 186 हो गये हैं तथा अब तक 8,15,890 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10086 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले एक बढ़कर 36 हो गये हैं तथा अब तक 7,16,301 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।