भारत में दुनिया के दिग्गज नेता नई दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कोविड-19 के एरिस के बाद अब पिरोला वायरस या BA 2.86 नाम के नये वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया भर में स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।
राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी के सकारात्मक परीक्षण के बाद वायरस का परीक्षण किया गया, लेकिन उसके परिणाम निगेटिव सामने आए हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति नियमित रूप से टेस्ट जारी रखेंगे और लक्षणों के लिए उनकी मॉनीटरिंग की जाएगी. संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने कहा कि जिल बाइडन फिलहाल डेलावेयर के रेहोबोथ बीच के घर में रहेंगी।
राष्ट्रपति बाइडेन की भारत यात्रा से कुछ समय पहले ही आईबता दें जिल बाइडेन के कोविड पॉजिटिव होने की खबर राष्ट्रपति बाइडेन की भारत यात्रा से कुछ समय पहले ही आई है. क्या इसका राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं की योजना पर कुछ प्रभाव पड़ेगा? इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर व्हाइट हाउस ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनका गुरुवार को नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम है, जिसके बाद रविवार को हनोई के लिए उनकी निर्धारित उड़ान है।
