New Delhi : भारत में कोरोना के केस में बढ़ोतरी होते हुए नजर आ रहा है ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्धारा 12 अगस्त को जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,561 नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं 18,053 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,23,535 पहुंच गई है।
बता दें कि कोरोना के केसस में कल के मुकाबले 200 मरीजों का इजाफा हुआ है। जारी रिपोर्ट के अनुसार कल (11 अगस्त) को देश में 16,299 नए मामले दर्ज किए गए। उससे पहले 9 अगस्त को देश में संक्रमितों के 12,751 मामले आए थे। आठ अगस्त को 16167 , सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घटों में 1,679 मामलों की जांच की गई है, जिसमें से 75 नए कोविड मरीजों की पहचान की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 14 केस रायपुर जिले से सामने आए है। वहीं राज्य में आज कुल 449 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2332 है।