वाशिंगटन, 04 मार्च। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 44.2 करोड़ के पार हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 59.8 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.5 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 44,20,84,034 है, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 59,81,137 हो गई है। अब तक दुनिया भर में कोरोना के कुल 10,55,15,09,923 टीके दिये जा चुके हैं।
पिछले 28 दिन में दुनिया भर में जहां कोरोना संक्रमण के 5,34,62,823 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 2,69,940 लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक कोरोना मामलों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां अब तक 7,91,96,200 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,56,262 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पिछले 28 दिन में कोरोना के 32,16,847 मामले सामने आए हैं। साथ ही देश में 55,41,68,735 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,51,556 हो गई है जबकि 5,14,589 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 28 दिनों में देशभर में 9,98,844 कोरोना मामले और 14,534 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक यहां कोरोना वैक्सीन की 1,78,21,33,187 डोज दी गई हैं।
ब्राजील में अभी तक 2,89,13,214 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि इसके कारण 6,50,876 लोग काल के गाल में समा गये हैं। पिछले 28 दिनों में यहां 27,98,778 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,523 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक ब्राजील कोरोना के 39,29,25,626 टीके लगा चुका है।
इस सूची में चौथे पायदान पर फ्रांस है, जहां कोरोना 2,30,79,453 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 1,39,962 लोगों की जान ले चुका है। पिछले 28 दिनों में देशभर में 28,04,743 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं जबकि 7,115 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 15,30,13,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
ब्रिटेन में अभी तक 1,92,11,944 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,62,472 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। पिछले 28 दिनों में यहां महामारी से 14,84,680 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4,208 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 14,12,76,855 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,45,802 हो गई है। यहां महामारी से अब तक 3,46,967 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक 16,09,30,641 कोविड टीके दिये गए हैं।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1,55,31,240 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,23,801 तक पहुंच गया है, जबकि 17,01,77,398 कोरोना टीके दिये जा चुके हैं।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,55,545 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 95,025 लोग जान गंवा चुके हैं । अब तक देश में कोरोना वायरस के 14,58,70,323 टीके दिये गए हैं।
इटली में कोरोना मामले 1,29,10,506 तक पहुंच गए हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 1,55,399 हो गया है। यहां अब तक कोरोना के 13,43,61,664 टीके दिये जा चुके हैं।
स्पेन में कोरोना से अब तक 1,10,78028 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,00,239 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 9,86,15,715 टीके दिये गए हैं।
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब तक 15,12,707 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। यहां 30,248 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 21,55,39,999 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।