कोरोना ने इस दुनिया में तबाही मचाकर रखी है। पिछले दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। कोरोना ने थमने का नाम ही नहीं लिया है। कोरोना की इस तीसरी लहर ने हर जगह घुसपैठ कर दी है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक इसने घुसपैठ कर दी है।
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर कोरोना का कहर टूट पड़ा है। किश्वर के चार महीने के बेटे निरवैर राय को कोरोना हो गया है। बेटे से पहले निरवैर की नैनी और किश्वर की हाउसहेल्प संगीता कोरोना की चपेट में आए थे। बेटे समेत उनकी नैनी और मेड का कोरोना से संक्रमित होना किश्वर और सुयश के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। इस मुश्किल समय में सुयश ने किश्वर की काफी मदद की है, जिसपर एक्ट्रेस अपनी भावनांओं को रोक नहीं पाईं। उन्होंने एक अप्रीसिएशन पोस्ट लिखकर सारा हाल सुनाया है।
किश्वर मर्चेंट ने पति सुयश राय को फर्स्ट हैप्पी डेटिंग एनिवर्सरी विश करते हुए पोस्ट की शुरुआत की है. वे लिखती हैं- ‘इस शख्स को जाने आज 11 साल हो गए हैं और वो बहुत बदल गया है…उसे परिपक्व होते देखा, ज्यादा समझदार, जिम्मेदार और प्यार करने वाला.’ वे आगे बेटे के कोरोना होने और सुयश की मदद का जिक्र करते हुए लिखती हैं ‘पांच दिन पहले निरवैर की नैनी को कोविड हो गया और उसके बाद और आफत आ गई. हमारी हाउसहेल्प संगीता को भी कोरोना हो गया और वह क्वारनटीन में है.’