बीजापुर, 16 मार्च। कोरोनाफाइटर ऑनलाइन सप्ताहिक प्रतियोगिता के 40 सप्ताह का आयोजन विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लखन लाल धनेलिया बी.ई.ओ. विकासखंड भैरमगढ़ जिला बीजापुर संरक्षक श्री डी.एस. राजपूत बी.ई.ओ. विकासखंड लोरमी एवं संयोजक श्री के.पी.तिवारी ए.बी.ई.ओ. लोरमी के मार्गदर्शन में दिनांक 14/03/2021 दिन रविवार 7:00 बजे संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर नगद ₹501 का पुरस्कार स्पासर न्यू जेनरेशन पब्लिक स्कूल लोरमी के द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए दिया गया यह पुरस्कार कुमारी श्वेता यादव ने प्राप्त किया साथ ही आगे भी उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए 03 सप्ताहिक menti.com प्रतियोगिता में हैट्रिक प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 500 ₹1 का पुरस्कार देने की बात कही श्री लखन लाल धनेलिया बी ई ओ विकासखंड भैरमगढ़ जिला बीजापुर के द्वारा प्रश्नों का संग्रह संकुल केंद्र बैगा कापा के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 90 प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का उपयोग menti.com के माध्यम से प्रथम 10 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रदाय कर सम्मानित किया गया |