नई दिल्ली: पीएम मोदी दो दिन दौर पर यूएई में हैं। सातवीं बार पीएम मोदी का यूएई दौरे पर जोरदार स्वागत हुआ। मंदिर पहुंचने पर महंत स्वामी महाराज ने पीएम मोदी का आदर-सत्कार किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने आज बुधवार शाम को अबूधाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने यूएई पहुंचकर कहा कि मुझे यहां आकर ऐसा लगता हैं कि मैं अपने घर आया हूं। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों को भी ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित भी किया.
अबूधाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी अब 42 देशों के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।