प्रयागराज में मेयर और पार्षदी के लिए मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी भारी वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी 800 से ज्यादा वोटों से आगे हैं। सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। कौशांबी और प्रतापगढ़ के निकायों के भी रुझान आ रहे हैं।: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे राज्य के 37 जिलों में शुरू होगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में 353 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं।
बता दें, नगर निकाय की कुल 760 सीटों के लिए 4 मई और 11 मई को दो चरणों में मतदान हुआ था। जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटों के लिए मतदान हुआ था। राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि इस चरण में नौ पार्षदों समेत 77 प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, यूपी नगर निकाय चुनाव में कुल 53 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। इन चुनावों में 1.92 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने दूसरे चरण जबकि पहले चरण में 2.40 करोड़ वोटर्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
आइए जानते हैं, आप चुनाव के नतीजे कहां-कहां देख सकते हैं…10 : 24 : 02 AMकुंडा में मतगणना में हो रही देरीप्रतापगढ़ के कुंडा में मतगणना शुरू होने में विलंब हो रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे तक मतगणना नहीं शुरू हो पाई है। पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। एक किलोमीटर पहले ही वाहनों और पैदल वालों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि 11 बजे के बाद ही रुझान शुरू होंगे।
10 : 19 : 21 AMचायल नगर पंचायत के परिणामचायल नगर पंचायत वार्ड नंबर चार अंबेडकर नगर से निर्दलीय शिव दर्शन ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी निर्दलीय मनीष को एक वोट से हराया। शिव दर्शन को 161 वोट मिले जबकि सेकेंड नबर पर रहे मनीष को 160 मतों से संतोष करना पड़ा। एक मत से जीत हुई।
9 : 55 : 01 AMचायल नगर पंचायतचायल नगर पंचायतवार्ड नंबर दो नईम मियां का पूरा पश्चिमी से गुड्डी देवी पत्नी त्रिभुवन ने दोबारा जीत दर्ज की। अपने निकटम प्रतिद्वंदी अजय को 57 मतो से हराया। गुड्डी देवी को मिले 179 मत जबकि अजय को मिले 136 मत। वार्ड नंबर तीन गांधी नगर से राजू निर्दल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के जितेंद्र को 44 मतो से हराया। राजू को मिले 218 और जितेंद्र को मिले 174 मत। मैदान में थे कुल तीन प्रत्याशी।
9 : 20 : 49 AMबीजेपी प्रत्याशी 800 से ज्यादा वोटों से आगे प्रयागराज नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी भारी वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी पहले राउंड में आगे बताए जा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी 800 से ज्यादा वोटों से आगे हैं। वहीं, सपा के अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर चल रहे।
9 : 08 : 47 AMकोरांव नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी आगे कोरांव नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी आगे। बता दें, सपा प्रत्याशी पूजा चतुर्वेदी आगे चल रहीं हैं, वहीं बीजेपी के नरसिंह केसरी अभी पीछे चल रहे। नगर पंचायत मऊआइमा में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में समाजवादी पार्टी 42 वोटों से आगे है।
9 : 05 : 07 AMप्रयागराज नगर निगम से आया पहला रुझाननगर निगम चुनाव के परिणाम का पहला रुझान आ गया है। शुरूआती रूझान में प्रयागराज आगे चल रहे हैं। बता दें, पोस्टल बैलेट की गिनती में गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है।
8 : 50 : 32 AMमुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीचप्रयागराज में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। बीजेपी ने यहां गणेश केसरवानी को महापौर का उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा ने अजय श्रीवास्तव को टिकट दिया है। बीजेपी ने इस बार निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काट दिया था।
8 : 46 : 36 AMधरने पर बैठे पत्रकारधरने पर बैठे पत्रकार कौशांबी के सिराथू के सयारां मतगणना स्थल पर जाने से रोकने पर धरने पर बैठे पत्रकार
8 : 40 : 29 AMप्रयागराज में भी मतगणना शुरूप्रयागराज में भी मतगणना शुरूप्रयागराज में भी मतगणना शुरू हो गई है। अनाउंसमेंट कर प्रत्याशियों वह एजेंट को स्ट्रांग रूम के पास बुलाया। मतपेटियों से निकाले जा रहे मतपत्र।
6 : 50 : 43 AMइन नगर निगमों को मिलेंगे नए महापौरउत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा-वृंदावन, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या नगर निगम में हुआ था।
6 : 45 : 22 AMकाउंटडाउन शुरू, कुछ देर में आएंगे रुझानउत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कुछ देर में निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। निकाय चुनाव के अलावा आज 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के भी परिणाम आ जाएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। काउंटिंग शुरू होने के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा और वहीं दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक क्लियर हो जाएगी और शाम तक सटीक रिजल्ट सभी के सामने होंगे।