रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक आटो डीलर की मदद लेते हुए देश के सबसे बड़े ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आटो डीलर की सूझबूझ से पुलिस ने 11 करोड़ के 40 ट्रक चोरी करके बिक जाने से बचा लिया. रायपुर पुलिस ने संभवत: देश के सबसे बड़े ट्रक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है.
राजधानी के थाना खमतराई रायपुर क्षेत्र अंतर्गत करीबन 40 ट्रक जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रूपये बताई जा रही है, को फर्जी तरीके से अन्य राज्यों में बेचने की कोशिश की जा रही थी. इस चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए थाना खमतराई पुलिस रायपुर के अनुरोध पर रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड जो कि मेटल पार्क के पास ग्राम धनेली रायपुर में स्थित है और जो टाटा कंपनी का अधिकृत शोरूम है, ने थाना निरीक्षक के अनुरोध पर अभियान शुरू किया.
तत्काल प्रभाव से रामा मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक जिंदल एवं अंकुर जिंदल ने सूझबूझ दिखाते हुए कंपनी के महाप्रबंधक जी.एम. कमल कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिया तथा सभी गाड़ियों के सही मालिकों को चिन्हांकित करने के लिए 5 मेकेनिकल इंजीनियर की टीम बनवाकर थाना खमतराई भेजी जहां पर लगातार तीन दिन के अथक प्रयास के बाद रामा मोटोकॉर्प की टीम के द्वारा सभी गाड़ियों के संपूर्ण ब्यौरा लैपटॉप के माध्यम से इकट्ठा कर सभी 40 गाड़ियों के सही मालिकों का पता लगाया गया.
आश्चर्य कि सभी गाड़ियों के चेचिस नंबर,नंबर प्लेट,इंजन नंबर, चोरों के द्वारा अल्टी पलटी कर दिया गया था लेकिन रामा मोटोकॉर्प की टीम ने बहुत ही सजगता से सभी 40 गाड़ियों में अपना लैपटॉप लगाकर गाड़ियों का संपूर्ण डाटा कलेक्ट कर एक पूरी रिपोर्ट बनाई तथा थाना खमतराई के निरीक्षक को दी. जिसके बाद पुलिस को यह बता पाना बहुत ही आसान हो गया कि इस गाड़ी का और असली मालिक कौन है और यह गाड़ी वर्तमान में किसके नाम पर है. गाड़ी का सही नंबर कौन सा है. इस कार्य के लिए रामा मोटोकॉर्प की टीम का थाना खमतराई के सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया.