आज आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से देश के पहले निजी रॉकेट विक्रम-एस को लॉन्च कर दिया गया है। अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पस की ओर से इस विकसित रॉकेट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO ने लॉन्च किया। रॉकेट ने सुबह 11:30 मीनट में उड़ान भरी।बता दें, पहले इस रॉकेट को 15 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे आज प्रक्षेपित किया गया।
स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है, जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड हैं। इस मिशन को स्काईरूट के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि यह उन 80 प्रतिशत तकनीकों को मान्यता दिलाने में मदद करेगा, जिनका उपयोग विक्रम-1 कक्षीय वाहन में किया जाएगा, जिसे अगले साल प्रक्षेपित करने की योजना है।
सैटेलाइट और रॉकेट बना रही कंपनियां भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि अंतरिक्ष तकनीक और नवोन्मेष के क्षेत्र में इसरो के साथ काम करने के लिए100 स्टार्ट-अप समझौता कर चुके हैं। इसके साथ ही बताया कि, 100 में से करीब 10 ऐसी कंपनियां हैं, जो सैटेलाइट और रॉकेट विकसित करने में जुटी हैं।चंद्रयान तृतीय की जानकारी देते हुए बताया कि, यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।