
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत भारत मे एक अरब करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य पूरा होने के मौके पर कहा है कि देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने रिकॉर्ड समय में टीके विकसित किए और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इतनी कम अवधि में मील का पत्थर पार किया, ऐसे में आज उनके साहस और समर्पण को सम्मान करने का दिन है।
श्री नड्डा ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा , “ मैं इस उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूँ। कोविड को परास्त करने में परिश्रम की पराकाष्ठा के लिए स्वास्थ्यकर्मियों, ‘फ्रंटलाइन वर्कर्स’ और कोरोना योद्धाओं को साधुवाद देता हूँ। देश को चुनौतियों से निबटने, इसे अवसर के रूप में तब्दील करने और देश का कदम-कदम पर मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तिगत रूप से और भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।”
उन्होंने कहा कि कोविड को परास्त करने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल 2020 को ही ‘वैक्सीन टास्क फ़ोर्स’ गठित कर दिया था। टास्क फ़ोर्स के गठित होने के नौ महीने के भीतर ही भारत ने न केवल दो-दो विश्वस्तरीय भारत निर्मित कोविड वैक्सीन का निर्माण किया गया बल्कि 278 दिनों में ही एक अरब का आंकड़ा पार कर हमने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है।
श्री नड्डा ने कहा ,कि भारत में ‘यह नहीं हो सकता’ से ‘हम यह कर सकते हैं’ और ‘यह होकर रहेगा’ का सफ़र इतना आसान नहीं था लेकिन तमाम बाधाओ को पार करते हुए मोदी सरकार ने देशवासियों को यह अहसास दिलाया है कि अगर 130 करोड़ देशवासी ठान लें तो भारत कदम-कदम पर सफलता के नए अध्याय जोड़ सकता है और देश को हर मुश्किल से निजात दिलाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पूरे यूरोपीय संघ में अब तक जितने कोविड वैक्सीन लगाये गये हैं उससे भी कहीं अधिक टीके भारत में लगाये गये हैं। अमेरिका में हुए कुल टीकाकरण से लगभग ढाई गुना अधिक टीके हम लगा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लद्दाख और लक्षद्वीप ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के कम एक खुराक के साथ 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में भारत, कम से कम पांच बार एक दिन में एक करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा है जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है।
इससे पहले श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा था कि भारत ने जिस रफ़्तार से 100 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छुआ है जो दर्शाता है कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पूर्णतः संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि कठिन संघर्ष के समय में अद्भुत सामर्थ्य का परिचय देते हुए भारत ने 10 माह से कम समय में 100 करोड़ कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया है।यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि होने के साथ ही विश्व पटल पर भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान एतिहासिक लक्ष्य हासिल करते हुए ने आज सुबह 09.48 बजे 100 करोड़ खुराक लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है। देश में लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है.