कोरबा, 6 अप्रैल। कोरोना वायरस से कोरबा का शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं रहा। पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा में कोरोना पॉजिटिव मिले। कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों की पहचान होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने टीवी 36 हिंदुस्तान से खास बातचीत में बताया अभी शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गतिविधियों को आंशिक रूप से संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर शासन के निर्देश पर संक्रमण को रोकने की ऐहातियातन प्रबंध भी किए जाएंगे। शिक्षा सत्र का समापन कार्यकाल होने की वजह से विद्यार्थियों के प्रमोशन क्रमोन्नति व्यवधान न हो कक्षा एक से नवमी 11वीं के विद्यार्थियों की आगामी सत्र की शिक्षाएं प्रभावित ना हो हम पूरी तन्मयता से प्रयासरत हैं।