पत्थलगांव, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां राजधानी रायपुर को पूर्ण लॉक डाऊन करने का फैसला सरकार में लिया है वहीं जशपुर में लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दर्जनों कंटेन्मेंट जोन बनाते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद की जा रही है।इस बीच जिले के पत्थलगांव में कोविड टीकाकरण में लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है।
प्रतिदिन 200 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके बावजूद शाम 5 बजे तक तय समय मे 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोग स्थानीय अस्पताल में टीकाकरण करा सकते हैं।
इसके विपरीत पत्थलगांव में बुधवार को 200 टीकाकरण के बाद समय से पहले वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया।जिसके कारण 3 दर्जन से अधिक लोग बिना टीका लगवाए ही वापस हो गए।
एक ओर प्रदेश की सरकार टीकाकरण के माध्यम से कोरोना को हराना चाहती है वहीं जशपुर जिले के पत्थलगांव में टीकाकरण को लेकर बीएमओ डोज खत्म होने की बात कह रहे हैं।