नयी दिल्ली, 6 दिसंबर । देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के दौरान 24 से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 127.93 करोड़ से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 24 लाख 55 हजार 911 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 127 करोड़ 93 लाख नौ हजार 669 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 8306 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 98 हजार 416 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.28 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 8834 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड़ 40 लाख 69 हजार 608 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.35 प्रतिशत है ।
देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल आठ लाख 86 हजार 263 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 64 करोड़ 82 लाख 59 हजार 67 कोविड परीक्षण किए हैं।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination 127.93 crore vaccines COVID19 Covidrecovery used in the vaccination campaign were