नई दिल्ली, 23 फरवरी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में घट-बढ़ के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से काफी अधिक दर्ज की गयी, हालांकि महामारी से हो रही लोगों की मौत अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 278 लोगों की जान गई है, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या पांच लाख 12 हजार 622 हो गई है। इसी दौरान 15,102 नये मामले सामने आये, जो इससे एक दिन पहले दर्ज हुए 13,405 मामलों के मुकाबले अधिक है। नये मामलों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 28 लाख 67 हजार 031 तक पहुंच गयी है। देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 16,553 की गिरावट आने के साथ ही इनकी संख्या अब एक लाख 64 हजार 522 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 33,84,744 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 176 करोड़ 19 लाख 39 हजार 020 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
इसी अवधि में 31,377 मरीज स्वस्थ हुये हैं और इसी के साथ अब तक कोरोना से उबरने वालों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 89 हजार 887 तक पहुंच गयी है। देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.38 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.42 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर टिकी है।
केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 5335 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 54394 रह गयी। वहीं 10896 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6359953 हो गयी है, जबकि 91 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 64403 हो गया है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 1455 घटकर 17061 रह गये। इस दौरान राज्य में 2488 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7699623 हो गयी। इस महामारी से 47 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143633 हो गया।
वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 1712 घटकर 12321 रह गये है। वहीं 2375 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3396078 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37989 हो गया है।
इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 954 घटकर 10443 रह गयी है। इस दौरान 1692 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3887744 हो गयी है। वहीं 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39845 पर पहुंच गया है।
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 1069 घटकर 7518 रह गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1258941 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9530 हो गया है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 6172 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1018917 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10719 हो गयी है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 9247 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 199394 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 648 है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 673 घटकर 5693 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2036281 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23438 तक पहुंच गया है।
आंध्र प्रदेश में 420 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 5565 रह गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2296430 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,716 हो गयी है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 310 और घटकर 4477 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4110 है। वहीं 778850 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
ओडिशा में कोरोना के 550 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 4040 रह गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1270221 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9036 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 3925 रह गये हैं तथा अब तक 1206445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10906 तक पहुंच गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 1006 और घटकर 3437 रह गये हैं तथा नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21152 हो गया है। राज्य में अभी तक 1989200 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 219 सक्रिय मामले घटकर 2596 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1133253 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14,022 पर स्थिर है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 14 बढ़ने से 2480 हो गये हैं और राज्य में अभी तक 425339 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7675 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के 86 सक्रिय मामले बढ़कर 2367 हो गये है, जबकि 411 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1828542 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,106 हो गया है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1120 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 738666 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17689 हो गया है.