नई दिल्ली, 22 फरवरी। देश में कोरोना के हालातों में अब सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,405 नये मामले सामने आये हैं तथा इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक लाख 81 हजार 075 रह गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 35,50,868 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 175 करोड़ 83 लाख 27 हजार 441 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
इसी अवधि में 34226 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसी के साथ अब तक कोरोना से उबरने वालों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 58 हजार 510 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 235 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,12,344 हो गया।
देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.42 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.83 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 7085 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 59729 रह गयी। वहीं 11026 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6349057 हो गयी है, जबकि 87 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 64273 हो गया है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 1894 घटकर 18516 रह गये। इस दौरान राज्य में 2696 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7697135 हो गयी। इस महामारी से चार और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143586 हो गया।
वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 1905 घटकर 14033 रह गये है। वहीं 2692 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3393703 हो गयी है, जबकि एक लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,981 हो गया है।
इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 1274 घटकर 11397 रह गयी है। इस दौरान 1932 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3886052 हो गयी है। वहीं 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39816 पर पहुंच गया है।
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 1216 घटकर 8587 रह गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1257259 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9527 हो गया है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 6897 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1017673 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10717 हो गयी है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले बढ़कर 9628 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 197720 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 646 है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 424 घटकर 6366 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2035146 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23435 तक पहुंच गया है।
आंध्र प्रदेश में 769 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 5985 रह गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2295768 हो गयी है। इस दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,714 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 4464 रह गये हैं तथा अब तक 1205543 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10902 तक पहुंच गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 1097 और घटकर 4443 रह गये हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21143 हो गया है। राज्य में अभी तक 1987967 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
ओडिशा में कोरोना के 722 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 4590 रह गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1269253 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9026 हो गया है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 348 और घटकर 4787 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,109 है। वहीं 778167 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2466 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 425183 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7,674 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 517 सक्रिय मामले घटकर 2887 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1132757 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,022 हो गया।
राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के 264 सक्रिय मामले घटकर 2281 रह गये है, जबकि 706 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1828131 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में चार और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,105 हो गया है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1316 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 738360 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17682 हो गया है।