नई दिल्ली, 2 फरवरी । देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार गिरावट के बीच बीते 24 घंटे में एक लाख 21 हजार 456 सक्रिय मामले घटे हैं, वहीं इस दौरान 1733 लोगों की मौत हुई है।
इस दरम्यान देश भर में 57 लाख 42 हजार 659 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही बुधवार सुबह सात बजे तक एक अरब 67 करोड़ 29 लाख 42 हजार 707 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान एक लाख 61 हजार 386 नये मामले सामने आए है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,21,456 घटकर 16 लाख 21 हजार 603 रहे है। सक्रिय मामलों की दर इस वक्त 3.90 फीसदी है। इस बीच दो लाख 54 हजार 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत पहुंच गयी है। देश में अब तक तीन करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग कोरोना को मात दे चुके है। इस दौरान 1733 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर स्थिर है।
देश में पिछले 24 घंटे में 17 लाख 42 हजार 793 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 73.24 कोविड परीक्षण किए गए हैं।
देश भर में सर्वाधिक सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 10,299 सक्रिय मामले बढ़कर 36,8580 हो गये। वहीं 40,383 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 56,53,376 हो गयी है, जबकि 1205 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 55600 हो गया है।
दूसरे पायदान पर कर्नाटक है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या में 46606 घटकर 197755 रह गयी है। इस दौरान 60,914 और मरीजाें के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 358,7022 हो गयी है। वहीं 58 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39056 पर पहुंच गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15,815 घटकर 1,95,4,24 रह गए। इस दौरान राज्य में 30,093 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7397,312 हो गयी।
तमिलनाडु में इस अवधि में 9531 सक्रिय मामले घटकर 188599 हो गये है और इस अवधि में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37599 तक पहुंच गया है। राज्य में 25592 मरीजों के ठीक होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3135118 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान 3567 सक्रिय मामले घटकर 22142 रह गये है तथा 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20652 हो गया है। राज्य में अभी तक 1954736 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 7638 घटकर 47198 रह गये है और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1953769 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23233 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2181 सक्रिय मामले घटकर 16548 रह गये है, जबकि 4837 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1790511 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 27 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25892 हो गया है।
आंध्र प्रदेश में 4587 सक्रिय मामले घटकर 105930 हो गये है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2162033 हो गयी है। इस दौरान पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14620 हो गयी है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 1543 घटकर 35625 हो गए हैं, जबकि इस दौरान दो और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4091 हो गया है। वहीं 727045 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले बढ़कर 15338 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 161642 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 615 है।
राजस्थान में कोरोना के 3981 सक्रिय मामले घटकर 63036 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1140309 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9288 हो गया।
ओडिशा में कोरोना के 4698 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 34384 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1209313 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8629 हो गया।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2375 सक्रिय मामले घटकर 21162 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1094074 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13869 हो गया।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2689 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 706900 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17292 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 75464 हो गये हैं तथा अब तक 1083022 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10511 तक पहुंच गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले घटकर 4724 रह गये है। राज्य में अब तक 807677 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12224 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 27295 रह गये है और राज्य में अभी तक 388369 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7564 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।