नई दिल्ली,13 मार्च। देश में कोरोना वायरस से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 की वजह से 47 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को इस महामारी के कारण देशभर में 100 लोगों की मौत हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 20 लाख 13 हजार 275 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 13 लाख 23 हजार 547 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के तीन हजार 116 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 38 हजार 69 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.09 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में पांच हजार 559 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 37 हजार 72 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 61 हजार 737 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 77 करोड़ 77 लाख 58 हजार 414 कोविड परीक्षण किए गये हैं। वहीं देश में मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 980 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 10350 रह गयी। वहीं, 2037 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6443070 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66793 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 203 घटकर 6725 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 525 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7720474 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,752 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 141 घटकर 2661 रह गई है। इस दौरान 275 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3900963 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,018 हो गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 160 घटकर 1301 रह गये है। वहीं 265 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 341249 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 38,023 है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 79 घटकर 3352 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 216764 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 670 है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 40 घटकर 1502 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21,186 पर स्थिर है। राज्य में अभी तक 1993681 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 86 घटकर 1401 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2044930 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 23,491 हो गया है।
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 183 घटने से 1109 रह गए हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1271498 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 9,549 तक पहुंच गया है।तेलंगाना में सक्रिय मामले 77 और घटकर 1064 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। वहीं 785126 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
ओडिशा में कोरोना के 83 मामले घटने से इनकी कुल संख्या 867 रह गई है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1276565 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,111 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के मामले 68 घटकर 792 रह गए हैं, जबकि 251 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1835869 हो गई है। राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 26,141 पर बरकरार है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 09 घटकर 680 हो गई है और राज्य में अभी तक 428514 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 7,689 पर पहुंच चुका है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 678 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1029225 हो गई है। राज्य में अभी तक 10,733 लोगों की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश में 28 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 633 रह गई है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2303438 हो गई है। मृतकों की संख्या 14,731 पर स्थिर है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 560 रह गए हैं तथा अब तक 1212064 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,938 पर बरकरार है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 48 सक्रिय मामले घटकर 374 रह गए हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1137376 हो गई है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा एक बढ़कर 14,034 हो गया है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 254 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 740696 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17,723 हो गया है।
Previous ArticleCOVID19 : कोविड टीकाकरण में 180.13 करोड़ टीके लगे
Next Article Código Promocional 1xbet 2023 Recibo Hasta $130