नई दिल्ली,16 मार्च। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बीच पिछले 24 घंटे में तीन हजार 884 लोग कोविड मुक्त हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 60 लाख 93 हजार 107 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 876 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 32 हजार 811 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.08 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत हो गयी है।
इसी अवधि में तीन हजार 884 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 50 हजार 055 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 52 हजार 818 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78.05 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 98 मरीजों की मृत्यु हुयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 87 बढ़कर 8887 हो गये। वहीं,1034 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6447255 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66958 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 87 घटकर 6299 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 290 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7721510 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,757 पहुंच गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 79 घटकर 2381 रह गये है। इस दौरान 206 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3901636 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,024 हो गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 92 घटकर 962 रह गये है, वहीं 169 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3413087 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 38,024 है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 253 घटकर 2649 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 218417 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 672 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 83 घटकर 1282 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21,189 हो गया है। राज्य में अभी तक 1994045 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 120 घटकर 1158 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2045413 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 23,492 हो गया है।
ओडिशा में कोरोना के 29 मामले घटकर 875 हो गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1276675 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,118 हो गया है।
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 53 घटने से 863 रह गए हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1276782 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 9,115 तक पहुंच गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 42 और घटकर 823 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। वहीं 785565 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के मामले 36 घटकर 657 रह गए हैं, जबकि 165 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1836401 हो गई है। राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 26,143 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25 घटकर 630 हो गई है और राज्य में अभी तक 428634 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 7,689 पर पहुंच चुका है।
आंध्र प्रदेश में 23 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 523 रह गई है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2303690 हो गई है। मृतकों की संख्या 14,730 पर स्थिर है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 482 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1029556 हो गई है। राज्य में अभी तक 10,733 लोगों की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 472 रह गए हैं तथा अब तक 1212250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,939 हो गयी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 24 सक्रिय मामले घटकर 256 रह गए हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1137554 हो गई है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14,034 पर स्थिर है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय 260 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 740797 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17,736 हो गया है।