
श्रीगंगानगर। जिले में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अनूपगढ़ क्षेत्र का है। जहां आवारा पशुओं ने एक चार साल की मासूम को बुरी तरह कुचल दिया। इतना ही नहीं गोवंश बच्ची को कुछ दूरी तक बार-बार रौंदते हुए घसीटता हुआ ले गया। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को बचा लिया। घटना बीकानेर रोड की रविवार दोपहर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसने भी वीडियो देखा हर किसी ने यही कहा कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
जानकारी के अनुसार सुमेश चुघ की चार वर्षीय बेटी सान्वी अपने सात वर्षीय भाई नमन के साथ चॉकलेट लेने दुकान पर गई थी। जैसे ही दोनों भाई-बहन दुकान से बाहर निकले तो पास में दो गोवंश खड़े थे। जिनमें से एक ने बच्ची पर हमला कर दिया। हालंकि, बच्चों ने भागने का प्रयास किया लेकिन गोवंश ने बच्ची को गिरा दिया और पैरों और सींग से उसे रौंदने लगे। बच्ची ने खड़ा होने का प्रयास किया लेकिन गोवंश उसे रौंदता चला गया।