बीजापुर। छत्तीसगढ़ से लगातार नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। नक्सली लगातार जवानों को नुक्सान पहंचाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से CRPF के दो जवान घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने टेकमेटा पहाड़ी के पास IED लगाया था। थाना गंगालूर क्षेत्र का पूरा मामला है। फिलहाल इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।