Delhi: प्रेमी ने महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने वारदात अंजाम दी. रेखा रानी की उसके लिव इन पार्टनर मनप्रीत ने गला काटकर हत्या कर दी. महिला के गले और जबड़े पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. वहीं एक अंगुली भी कटी मिली. मामला दिल्ली के तिलक नगर का है.
क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. वह पहले भी हत्या और अपहरण के मामलों में शामिल रह चुका है. मृतका का नाम रेखा रानी है, जो बीते 15 साल से गणेश नगर में किराए के एक मकान में रहती थी. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उन्हें रेखा रानी का शव मिला. आरोपी दिल्ली में सेकंड हैंड कारों की खरीद फरोख्त का काम करता है. उसके पिता यूएस में बसे हुए हैं. उसकी शादी 2006 में हुई थी.
पत्नी से उसके दो बेटे हैं लेकिन 2015 में वह रेखा नाम की महिला के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. मनप्रीत ने इसके बाद गणेश नगर में एक मकान किराए पर ले लिया. जिसमें वह रेखा के साथ लिव-इन में रहने लगा. रात को आरोपी ने फ्लैट में पहुंचकर रेखा की 16 वर्षीय बेटी को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला दिया. इसके बाद उसने रेखा की धारदार हथियार से हत्या कर दी.