नई दिल्ली :- टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और IPL के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले वेंकटेश अय्यर 2 जून को शादी के बंधन में बंध गए। वेंकटेश ने श्रुती रघुनाथन से शादी रचाई है, जिनसे उन्होंने पिछले साल सगाई की थी।
बताते चले कि वेंकटेश ने आईपीएल 2024 शानदार प्रदर्शन किया है, फाइनल मुकाबले में भी वेंकटेश के बल्ले से टारगेट का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में खेलते हुए 46.25 के औसत से 370 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले 35 चौके और 19 छक्के भी देखने को मिले।
साल 2022 में वेंकटेश अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, अय्यर ने 2 वनडे, 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वनडे में जहां उन्होंने 24 रन बनाए हैं तो वहीं टी20 में उनके बल्ले से 133 रन देखने को मिले हैं, जबकि इसमें उनके नाम 5 विकेट भी दर्ज हैं। अय्यर ने आईपीएल साल 2021 में खेले गए सीजन में डेब्यू किया था, अब तक 50 मैचों में उन्होंने 1326 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए हैं।
