जहानाबाद। जहानाबाद मखदुमपुर सोनवा सड़क पर तिलक ई मुसहरी गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंस कमी गर्मी से अपराधियों ने दिनदहाड़े लगभग ₹2 लाख 50 हजार की लूट कर ली है। भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोशन कुमार जो हिसुआ नवादा का निवासी है।पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था। इस दौरान तीन बाइक सवार अपराधी नहीं राजेश कुमार को पीछा करने लगा और जब यह कर्मी भागने के फिराक में लगा तो अपराधियों ने गोली चला दिया जिससे इसकी हाथ में गोली लगी है। यह घटना विशुनगज ओपी क्षेत्र के बताया जाता है। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल कर्मी को इलाज के लिए मखदुमपुर के सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर की ओर से इलाज किया जा रहा है।