नई दिल्ली:- आईसीआईसीआई बैंक ने एक ही हफ्ते में दो बार फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। कुछ दिन पहले ही इस प्राइवेट बैंक ने बल्क एफडी के दरों में इजाफा किया था। 17 फरवरी को 5 करोड़ से कम के डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।
कितना मिल रहा रिटर्न
बैंक दो करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 7.20% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 3.50% से लेकर 7.75% है। वहीं दो करोड़ से लेकर 5 करोड़ से कम के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 4.75% से लेकर 7.40% तक ब्याज मिल रहा है।
इतने दिन के एफडी पर मिल 7% इंटरेस्ट
बैंक 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम के एफडी और 18 महीने से लेकर 2 साल के कम के एफडी पर सामान ब्याज ऑफर कर रहा है, दरें 7.20% है। 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल के डिपॉजिट, 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के डिपॉजिट और 5 साल के टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 7% इंटरेस्ट मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज करें 0.50% अधिक हैं।
6% तक रिटर्न पाने के लिए इतने दिन के एफडी में करें निवेश
5 साल एक दिन से लेकर 10 साल के डिपॉजिट पर 6.90%, 1 साल से लेकर 389 दिनों के एफडी पर 6.70%, 390 दिन से लेकर 15 महीने से कम के टेन्योर पर 6.70% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 271 दिनों से लेकर 289 दिनों के अवधि पर और 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम के अवधि पर 6% ब्याज मिल रहा है। समान टेन्योर के लिए 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के एफडी पर 6.85% इंटरेस्ट मिल रहा है।
