पत्थलगांव, 1 अप्रैल। पत्थलगांव के शासकीय हाई स्कूल का खारढोरी में छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत ग्राम पंचायत खारढोरी में बीडीसी सोनभद्र सिदार, सरपंच ठाकुर बाई ने 23 बालिकाओं को प्रचार्य जगन्नाथ साय पैकडा एव समस्त विद्यालय स्टाप की उपस्थिति में वितरण किया गया ।

इस दौरान प्रिंसिपल जगन्नाथ साय पैकडा ने बताया कि इस योजना के आने से छात्राओं को होने वाली बाधा बहुत हद तक कम हो जाती है इस योजना के तहत बालिकाओं को शासन के तरफ से छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराई जाती है।वहीं साइकिल पाने वाली छात्राओं में इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।
छात्राओं का कहना है कि इस योजना के वजह से शाला आने जाने में बहुत सहूलियत होती है पैदल आने जाने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर पंचायत के सरपंच ठाकुर बाई, बीडीसी सोनभद्र सिंह सिदार, शिक्षक नंद कुमार डनसेना, जीवन लाल बाज, दलगंजन महिलांगे,नीता तिग्गा, ऋतु बाज,प्रदीप कुमार नंदे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । इस दौरान लोगो ने शोशल डिस्टेंससिन का पालन किया गया ।