
रायपुर : इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में करोड़ों अरबों रुपये का सट्टा रोजाना हो रहा है। आपको बता दें कि जिस प्रकार औद्योगिक की दुनिया में तिल्दा नेवरा अपनी एक अलग पहचान बना रही है उसी के साथ इन इलीगल धंधों में भी तिल्दा नेवरा का अलग ही पहचान बनते नजर आ रहा है तिल्दा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर प्रकार की क्राइम हो रही है ।ऐसा कोई बात नहीं की पुलिस के हत्थे एक दो सटोरिये न लगे हो।
शहर के हर कोने में उक्त गोरखधंधा पनप रहा है, जहां गुर्गे अपने आकाओं के कहने पर मोबाईल व अन्य माध्यमों से आईपीएल के मैच की हर गेंद पर दांव लगा रहे है। वहीं सूत्रों की माने आईपीएल सट्टे के तार रायपुर, नागपुर से जुड़े हुए है जिसमें हवाले की रकम से लेनदेन किया जा रहा है।