बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. यहां के सिविल लाइन थाना इलाके में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई. दूध बेचने वाले पर एक शख्स ने चॉपर से हमला कर दिया. आरोपी ने चॉपर से उस पर इतने वार किए कि वह लहूलुहान हो गया. बाद में आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर छोड़ दिया. इस अटैक में दूध बेचने वाला शख्स बुरी तरह घायल हो गया.
पत्नी से अवैध संबंध के शक में हमला: आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी और दूध वाले के बीच में अवैध संबंध है. हर रोज की तरह दूध वाला तालापारा इलाके में आरोपी के घर दूध देने पहुंचा. तभी घात लगाए आरोपी ने दूधवाले के ऊपर मटन काटने वाले चॉपर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस अटैक में दूधवाला बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस को घटना की सूचना मिली. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूधवाला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
अवैध संबध के शक मे घटना को अंजाम दिया है.पूछताछ में आरोपी ने घटना करने की बात को कबूल किया है और बताया की दूध वाले के साथ उसकी पत्नी से अवैध संबंध था.जिस वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है.फिलहाल मामले में कार्रवाई चल रही है.-एसआर साहू, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, बिलासपुर
बिलासपुर की इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. पुलिस का कहना है कि अवैध संबंध के शक में इस वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे केस की जांच चल रही है.