दंतेवाड़ा, 20 मार्च। कुवाकोंडा थाना क्षेत्र के बड़ेगुडरा कवासीपारा के जंगलों में डीआरजी के जवानों के साथ हुई मुठभेड़। 2 इनामी नक्सलियों को डीआरजी के जवानों ने किया ढेर।माड़वी हडमा कटेकल्याण lgs डिप्टी कमांडर (इनाम 3 लाख)व आयते एटेपाल जनमिलिशिया कमांडर(इनाम 1 लाख)के रूप में हुई पहचान।मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद।1 9mm पिस्टल,1 देसी कट्टा,2 पिट्ठू और एक 5 किलो का आइडी बम भी जवानों की बरामद।