दंतेवाड़ा:- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में बेहद रोचक मुकाबला दिखा. यहां भाजपा से नंदलाल मुड़ामी और कांग्रेस की तुलिका कर्मा के बीच रोचक और कड़ा मुकाबला हुआ. यहां 5 सीटों पर BJP, 3 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा है.
ड्रॉ सिस्टम से हुआ किस्मत का फैसला: यहां बीजेपी के प्रत्याशी को 5 वोट मिले और कांग्रेस की प्रत्याशी को भी 5 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिलने से मुकाबला रोचक हो गया. जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ड्रॉ सिस्टम से निकालना पड़ा.
बीजेपी के नंदलाल की चमकी किस्मत: ड्रॉ सिस्टम में भाजपा के प्रत्याशी नंदलाल मुड़ामी का भाग्य खुला और मुड़ामी की जीत हो गई. इस मुकाबले में कुछ देर तक दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की सांसें अटकी रहीं. वहीं फैसला अपने पक्ष में आने के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है.नगरीय निकाय चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है. इस जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद है.
दंतेवाड़ा में भी बीजेपी के समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की है
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत हासिल की थी. कांग्रेस को किसी भी नगर निगम में जीत हासिल नहीं हो पाई. उसके बाद बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी जीत हासिल की है. नक्सलगढ़ की कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने निकाय चुनाव के साथ साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सफलता हासिल की है.