मुंबई। मुंबई के लालबाग पेरू कंपाउंड इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. वहां से एक महिला का शव बरामद किया गया है, जिसे पहले प्लास्टिक के बैग में पैक किया गया था फिर कपाट में बंद करके रखा गया था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कपाट के अंदर से बैग निकलवाया और उसे खोला तो लगभग 50 से 55 साल की औरत की बॉडी थी.मृतक महिला की बेटी से इस मामले में पूछताछ चल रही है. पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया है. सूत्रों की मानें तो बेटी ने ही हत्या कर बॉडी को पैक कर कपाट में छिपाया था. पुलिस इस हत्या के कारणों को जानने के लिए बेटी से पूछताछ कर रही है.
Previous Articleबेटी बढ़ा रही थी बॉयफ्रेंड से नजदीकियां, पिता ने उठाया यह कदम…
Next Article फ्लू को लेकर अब जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा आया सामने