जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे ट्रैक पर विशेष सशस्त्र बल के जवान का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि जवान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। , घमापुर थाना क्षेत्र के सतपुला रेलवे ट्रैक पर एसएएफ जवान अनुराग ओझा की लाश मिली है।
अनुराग महिला अपराध प्रकोष्ठ में पदस्थ था। वह रांझी के SAF बटालियन के क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है उसने ट्रेन से कटकर जान दी है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।