जांजगीर चांपा। जिले की हसदेव नदी में आज एक अज्ञात युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची चांपा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया कि एक युवक की लाश नदी में तैर रही है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रेन में सफर के दौरान युवक नदी में गिर गया होगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले को जांच में लेकर पहचान करने में जुट गई है।