रीवा/जिले में अतिक्रमण हटाने गयी राजस्व की टीम पर रिटायर्ड फौजी ने जानलेवा हमला कर दिया निर्मित हुआ अफरा तफरी का माहौल 12 बोर से निकली गोली का छर्रा जेसीबी चालक के सिर पर जा घुसा। फ़ौरन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड फौजी के बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ में पुलिस दबिश दे रही है।
रीवा पुलिस ने बताया कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नकटा गांव के डेल्ही हल्का में राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने पहुँचा था अमला देख फौजी बौखला गया रिटायर्ड फौजी ने JCB चालक पर फायर कर दिया। जेसीबी चालक के सिर में छर्रा घुस गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायल चालक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई है। इस मामले में बैकुंठपुर पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं रिटायर्ड फौजी फरार चल रहा है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम अलग अलग जगहों पर दबिश दे रही है। बताते चलें सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। अब आरोपी अतिक्रामक चंद्रमौल शुक्ला पुत्र धामा शुक्ला के विरुद्ध थाना बैकुंठपुर में आईपीसी की धारा 307,353, 332,294 का प्रकरण कायम किया गया। ऐसे में आरोपी के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा दे दिए गए हैं।
Post Views: 0