मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो को लेकर बुदनी विधानसभा का रेहटीनगर आज दुल्हन की तरह सजाया गया। तय वक्त पर सीएम शिवराज रेहटी नगर पहुंचे और रोड शो शुरू हुआ। रोश शो रेहटी नगर के जिन-जिन रास्तों से होकर गुजरा वहां फूलों की बारिश की गई।
रोड-शो और उसके बाद सभा में कई ऐसे मौके भी आए कि जब प्यार और आशीर्वाद देखकर सीएम शिवराज भावुक हो गए। सीएम शिवराज अक्सर कहते हैं कि ‘मैं सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं। मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।’ रेहटी नगर की जनता ने साबित किया कि सिर्फ शिवराज ही नहीं बल्कि लोग भी शिवराज को अपना मानते हैं, अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं, वे किसी के लिए बेटा, किसी के भाई तो किसी के लिए मामा हैं।
लाडली लक्ष्मियों ने गुल्लक फोड़कर दिए मामा शिवराज को पैसे
बुधनी विधानसभा के रेहटीनगर में रोड शो के दौरान भावुक और आत्मीयता के पल देखने को मिले, जब मामा शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए लाडली लक्ष्मियों ने अपनी गुल्लक फोड़कर पैसे दिए। लाडली लक्ष्मियों का मामा शिवराज के प्रति प्यार, स्नेह और समर्पण देख सीएम शिवराज भी भावुक हो गए। इससे पहले भी लाडली बहनों ने भी भैया शिवराज के लिए 10-20 और 50 रुपये देकर चुनाव लडने में मदद की थी।
फूल वाली बहन ने भैया शिवराज को दिया आशीर्वाद, पहनाई अंगूठी
रेहटीनगर में सभा मंच पर भैया शिवराज और फूलवाली बहन की स्नेहिल मुलाकात ने सबको भावुक कर दिया। सलकनपुर में माता जी के मंदिर के पास बहन फूल की दुकान लगाती है, भैया शिवराज से मिलने के लिए रोड शो के दौरान पैदल सभा स्थल पर पहुंची, जब भैया ने अपनी फूल वाली बहन को देखा और मंच पर बुलाया तो बहन-भाई का स्नेहिल मिलन सब देखते रह गए, बहन ने भैया शिवराज को गले लगाया, आशीर्वाद दिया।
स्वर्ग का सुख भी बहन के स्नेह के आगे कुछ नहीं : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मेरी बहन सलकनपुर में माता जी के मंदिर के पास फूल की दुकान लगाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहन ने मुझे चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया है। बहन ने मना करने के बाद भी मुझे अंगूठी पहनाई है, मेरी बहन का ये प्रेम, आशीर्वाद दुनिया के सभी सुखों से अनमोल है, स्वर्ग का सुख भी इसके आगे कुछ नहीं लगता।उन्होंने कहा कि विश्वास का ये रिश्ता प्रेम के धागे से बंधा है। छोटों का प्यार, बड़ों का आशीर्वाद पाकर प्रसन्न सीएम शिवराज ने जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।
