अभिषेक तिवारी
पाली पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा निवासी अमित जांगड़े 28 वर्ष की बीती रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि अमित विनायक हॉस्पिटल पाली में कार्यरत और प्रतिदिन पाली अप डाउन करता था वह अभी प्रतिदिन की भांति रात्रि कालीन ड्यूटी में जा रहा था अभी वह धौराभाठा के पास पहुंचा था कि एक ट्रेलर क्रमांक CG10 C 4878 से भिड़ंत हो गई अभी वह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खड़ी ट्रेलर को ठोकर मारा या आमने-सामने की टक्कर हुई है लेकिन जबरदस्त टक्कर में अमित की मौके पर ही मौत हो गई पूरी तरह लहूलुहान मी के प्रियदर्शी ने जीवन की आशा में संजीवनी 108 की मदद से पाली चिकित्सालय में भर्ती कराया चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने दुर्घटनाकृत वाहन को जब तक विधिवत विधिवत कार्यवाही कर रही है करवाई कर रही है कि विगत 3 दिनों में में 3 मौत ने ग्रामवासियों को झकझोर दिया है कल ही बधाकर नुनेरा निवासी दिलहरण नायक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था जो उस वोल्टास इस इंजीनियरिंग में अमित तिवारी का पाटनर था जिसका 1 दिन पूर्व ड्यूटी में अगायात लोगो ने हत्या कर दी थी अभी उशाकी गुत्थी। सुलछा नही है ये हाय तो है क्या एक ही है एक एक दिन भी नहीं ।