नई दिल्ली,11 मार्च। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 255 मरीजों की मौत हो गयी जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 104 थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,194 मामले सामने आये हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 4.29 करोड हो गई है। इसी दौरान 6,208 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4.24 करोड़ हो गई। इस बीच सक्रिय मामलों में 2,269 की गिरावट आने के साथ ही इनकी संख्या अब 42,219 रह गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.15 लाख हो गई है।
देश में कोरोना की रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.10 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 856 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 11,840 रह गयी। वहीं, 2,055 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,39,421 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66,689 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 46 घटकर 6,966 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 494 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,19,594 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143749 तक पहुंच गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 227 घटकर 1,676 रह गये है। वहीं 354 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34,11,899 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,023 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 91 घटकर 2,884 रह गई है। इस दौरान 301 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,00,428 हो गई है। वहीं राज्य में सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40013 पर पहुंच गया है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 153 घटकर 3,560 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 2,15,800 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 666 है।राजस्थान में कोरोना सक्रिय मामले 169 घटने से 1,273 रह गए हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 12,71,082 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 9,548 तक पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 125 घटकर 1,584 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,44,546 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 23,486 पर स्थिर है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 40 घटकर 706 हो गई है और राज्य में अभी तक 4,28,432 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 7,689 पर पहुंच चुका है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 93 और घटकर 1,223 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। वहीं 7,84,800 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 16 घटकर 1,544 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21,184 हो गया। राज्य में अभी तक 19,93,464 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 848 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,28,901 हो गई है। राज्य में अभी तक 10,733 लोगों की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।ओडिशा में कोरोना के 28 मामले घटने से इनकी कुल संख्या 965 रह गई है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 12,76,285 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,103 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के मामले 48 घटकर 937 रह गए हैं, जबकि 260 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,35,390 हो गई है। राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 26,140 पर बरकरार है। आंध्र प्रदेश में नौ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 749 रह गई है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,03,227 हो गई है। मृतकों की संख्या 14,729 पर स्थिर है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 608 रह गए हैं तथा अब तक 12,11,929 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,938 पर बरकरार है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 43 सक्रिय मामले घटकर 506 रह गए हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 11,37,177 हो गई है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा एक बढ़कर 14,034 हो गया है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 305 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 7,40,574 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17,723 हो गया है।