
सुरजपुर/भैयाथान :- बड़सरा चौक से पांडवपारा निर्माणाधीन पहुंच मार्ग पर क्षेत्रवासियों को धूल से कब निजात मिलेगी इसे लेकर शायद सपना ही बन गया है। आखिरकार ठेकेदार क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर क्यों तुला हुआ है। निर्माणाधीन सड़क से धूल उड़ने की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। कई लोग असमय अस्पताल पहुंचने लगे हैं। निर्माणाधीन सड़क पर पानी नहीं डालने के कारण आमजन परेशान हो गए हैं।
बड़सरा चौक से झेंझरीपारा, पांडवपारा पहुंच मार्ग सड़क निर्माणाधीन है जिसमे लगातार अनियमितता बरती जा रही है। निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते धूल के गुबार से ग्रामीण बेहद परेशान हो चुके हैं। निर्माण कार्य की धीमी गति भी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं की जा रही है जिससे सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर धूल उड़ती रहती है। जिन लोगों के घर सड़क किनारे है उनके पूरा घर धूल से ढका हुआ है वे सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। राहगीरों को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है। धूल के कारण सामने कुछ दिख नहीं पाता।
इससे गंभीर हादसे का भी खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी ग्रामीण विभागीय अफसरों के सामने समस्या रख चुके हैं। किंतु इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही से धुल का गुबार उड़ता रहता है।ग्रामीण मनीष यादव,करन सिंह,रोहित,रमेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक वर्ष से उक्त मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए पुरानी सड़क के दोनों साइड मिट्टी डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
साथ ही साथ मार्ग में जीरा गिट्टी डालने का कार्य भी बरसात में ही पूर्ण हो चुका है,लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा मार्ग में नियमित रूप से पानी नहीं डालने के कारण साइकिल, मोटर साइकिल सवार के अलावा अन्य राहगीर सड़क में उड़ने वाली धूल से परेशान हैं। जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सड़क किनारे बसे गांव में कुछ लोगों के किराना दुकान, पान ठेला, होटल के अलावा अन्य व्यवसाय कर रहे लोगों को परेशानी हो रही है। भारी वाहनों के आने जाने से उड़ती धूल के कारण उनके दुकान का सामान भी खराब हो जाता है। जिसके चलते दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सड़क के किनारे स्थित घरों में प्रति दिन एक परत धूल जम जाता है कपड़े भी गंदे हो जाते हैं घरों के दीवारों पर धूल का परत चढ़े हुए हैं।समस्या दुर करने टैंकर से पानी डलवाया जाएगा :-इस संबंध लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हर्षद साहू ने पत्रकारों से कहा की कार्यस्थल पर वाटर टैंकर लगाया गया है। ठेकेदार को अनिवार्य रूप से सड़क पर पानी का छिड़काव करने को कहा जाएगा।वही सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार गांव के किसानों के खेतों से जमकर मिट्टी खोदकर सड़क निर्माण में डाला गया है।
जबकि खेतों की खुदाई तीन फीट से अधिक होने पर खनिज विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन किसानों को बहला फुसलाकर ठेकेदार 10 फीट से भी ज्यादा खेत से मिट्टी निकाला है। ऐसे में सरकारी काम में चोरी मिट्टी डालकर जमकर काला पीला किया गया है। इधर खनिज विभाग भी कार्रवाई के लिए सुस्त नजर आ रहा है ।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 हिंदुस्तान)