
जिला चित्रकूट तहसील म ऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरौं मे बने स्थाई गौशाला में सिकरौ ग्राम प्रधान सचिव व अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज गौवंशों की इस भीषण ठंडी के चलते व भूख प्यास के कारण लगातार हो रही हैं दर्दनाक मौत वहीं गौशाला में सिर्फ कीचड़ गंदगी मलबे के शिवा और कुछ नहीं देखने को मिल रहा है एवं ठंडी के चलते जो गौवंश मर रहे हैं उन्हें सिकरौ ग्राम प्रधान सचिव के शह पर चोरी से फेंक दिया जाता है ठंडी से तडपने वाले गौवंशों का न तो पशु चिकित्सा डाक्टरों से इलाज करवाया जाता है और न कभी पशु चिकित्सा अधिकारी व डॉक्टर गौशाला का निरीक्षण करते हैं विडिओ मे आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से गौशाला के गौवंश तडप तडप कर मर रहे हैं भीषण ठंडी के कारण गौवंश आखिरी सांस ले रहे हैं बताना चाहते हैं कि जिस कारण सिकरौ गौशाला के मरे हुए गौशाला के मवेशियों को बाद में घूमने वाले आवारा कुत्ते जंगली जानवर पक्षी नोच नोच के खाते हैं बता दें कि जिस प्रकार से गौशालाओं मे गौवंशों की ठंडी के कारण लगातार मौतें हो रही हैं दूसरी तरफ क ई बार खबर वायरल होने के बावजूद भी अधिकारी व उत्तर प्रदेश सरकार लापरवाही बरतने वाले ग्राम प्रधान सचिव व अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ग्राम प्रधान सचिव व अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही हैं जिन सिकरौ ग्राम प्रधान सचिव अधिकारी के सांठगांठ के चलते गौवंशों की मौत हो रही हैं उन्हीं के गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही हैं क्योंकि जिम्मेदारों को गौवंशों की कोई परवाह नहीं है आखिर सरकार इस गम्भीर मुद्दे पर क्यों मौन धारण किये हुए हैं सरकार गौवंशों को लेकर क्यों दिखावा कर रही हैं ठंडी के कारण लगातार गौवंशों की मौत के रोकथाम के लिए सरकार कठोर कदम क्यों नहीं उठा रही हैं गौशाला के नाम पर आ रहे सरकारी धन का ग्राम प्रधान सचिव व अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है खुलेआम बंदरबांट ऐसा यही नही ऐसा मामला हर जिले में चल रहा हैTv 36 हिन्दुस्तन के लिए सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट
