नई दिल्ली. लोगों की मांग पर रेलवे ने दिसंबर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दो विशेष ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा तक चलाने का निर्णय लिया है. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनें कुल 8 फेरे लगाएंगी. ट्रेन संख्या 04085 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 22 व 29 दिसंबर को देर रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी
कटरा स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04086 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए 24 व 31 दिसंबर को चलेगी. कटरा से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा इसी रूट पर एक अन्य विशेष ट्रेन 04071/04072 चलेगी. ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 23 व 30 दिसंबर को चलेगी. इससे नये साल में लोग माता के दर्शन कर सकेंगे.
