नई दिल्ली : बदलते दौर के साथ बॉलीवुड फिल्मों की पृष्ठभूमि और रूपरेखा भी बदलती जा रही है। बॉलीवुड में एक वो दौर था, जब अभिनेत्रियां पेड़ों के इर्द-गिर्द डांस करती थीं, एक दो डायलॉग बोलती थीं और ज्यादा से ज्यादा बार पर्दे पर वे रोती दिखाई जाती थीं। आज वक्त बदला है और फिल्मों में अभिनेत्रियों के किरदार भी पहले से कहीं अधिक सुधर गए हैं। आज हवाई एक्शन से भरपूर फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा दीपिका भी एक्शन करती दिखाई देने वाली हैं। वैसे ‘फाइटर’ से पहले भी दीपिका ने कई फिल्मों में अपने एक्शन का जादू चलाया है। आइए आज दीपिका की उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनमें वे भरपूर धांसू एक्शन करती नजर आई हैं।
बाजीराव मस्तानी
इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का नाम सबसे ऊपर है। दीपिका पादुकोण ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘मस्तानी’ के किरदार में दिखी थीं। ‘मस्तानी’ एक योद्धा राजकुमारी थीं और दीपिका ने इस किरदार को बखूबी निभाया था। फिल्म के कई सारे एक्शन दृश्य दीपिका पर फिल्माए गए थे और उन सभी दृश्यों में वे कमाल की लगी थीं।
ऋषिकेश घूमने निकलीं निया, कराया हवन
पठान
‘पठान’ साल 2023 की सबसे हिट फिल्मों में से एक फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण ने भी शानदार एक्शन किया है। दुश्मनों के छक्के छुड़ाती दीपिका को देखकर दर्शकों ने भरपूर तालियां और सीटियां बजाई थी।
फाइटर
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ कल रिलीज होने जा रही है। भारतीय वायुसेना पर आधारित इस फिल्म में दीपिका वायुसेना अधिकारी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री ने काफी हवाई एक्शन वाले दृश्य भी किए हैं। दीपिका को इस नए अवतार में देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है।
सिंघम 3
‘फाइटर’ फिल्म के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म ‘सिंघम 3′ में एक्शन करती नजर आने वाली हैं।’सिंघम 3’ में दीपिका एक खतरनाक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती दिखेंगी। दर्शक उन्हें अभी से ‘लेडी सिंघम’ के नाम से भी बुलाने लगे हैं।
