सतेंद्र कुमार
झांसी, 19 दिसंबर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को झांसी पहुंचे, यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में सभा कर वे जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र की 52 सीटों पर जाकर मोदी और योगी के कार्यों काे जनता के बीच रखेगी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने आए देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक और जहां बुंदेली भाषा का प्रयोग कर लोगों का दिल जीतने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर यह कहकर लोगों में जोश भरने से नहीं चूके कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी भी हालत में भारत का मस्तक झुकने नहीं देगी। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पुण्यतिथि पर महाराजा छत्रसाल, अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह आदि को याद करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई को नमन किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चारों ओर विकास हो रहा है। योग के 24 आसनों की तरह उत्तर प्रदेश में विकास 83 आसन कर चुका है। बुंदेलखंड में बनाए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए अब तक 1854 करोड़ का निवेश किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया और साथ ही पत्रकारों से अपील भी की कि वे नोट कर लें कि इस बुंदेलखंड की धरती पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल रहेंगी। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज 2 शब्दों के योगी के नाम से ही बड़े बड़े अपराधी और माफियाओं के कलेजे कांप जाते हैं। उनके दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। जिस उत्तर प्रदेश में शाम होते ही कट्टे लहराया करते थे, आज वहां कानून का राज लहरा रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का यह चरित्र रहा है कि वह कभी किसी भी देश पर न तो आक्रमण करता है और न ही किसी देश की जमीन पर कब्जा करता है, लेकिन यदि कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर देखता है तो उसे भारत न तो कभी छोड़ता है और न ही कभी छोड़ेगा। आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने पुलवामा में जो नापाक हरकत की थी, उसका मुंहतोड़ जवाब हमने दिया है। हमने पाकिस्तान में घुसकर उसी की धरती पर उसी के आतंकवादियों को खत्म किया है। सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा हमने दूसरी बार एयर स्ट्राइक भी की है। हमने यह साबित कर दिया है कि जो भारत की ओर नजर उठाकर देखेगा, उसे हम किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे। चीन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक और पड़ोसी देश है, जो भारत की ओर आंख उठाकर देख रहा है, लेकिन देश के रक्षा मंत्री होने के नाते हम आश्वस्त करते हैं कि किसी भी हालत में देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा, बी एल वर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, सांसद अनुराग शर्मा, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा तथा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
#diesel #petrol all around in Uttar Pradesh america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Defense Minister Rajnath Singh Development is happening found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh said under the leadership who reached Jhansi Yogi Adityanath. Covid